Jamshedpur : चोर समझकर लोगों ने युवक को पीटा, ईलाज के दौरान मौत, एमजीएम अस्पताल में हुआ जमकर बवाल

जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छायानगर में गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। बस्ती के ही रहने वाले राहुल भुइयां को चोर समझकर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से बेरहमी से पीट दिया। गंभीर रूप से घायल राहुल को पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार तड़के उसकी मौत हो गई।

एमजीएम अस्पताल में परिजनों और बस्तीवासियों का हंगामा

राहुल की मौत की खबर फैलते ही छायानगर और भुइयांडीह से बड़ी संख्या में परिजन और स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। लोगों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। सूचना मिलते ही सीतारामडेरा थाना प्रभारी निरंजन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मुख्य आरोपी शिवम शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

आरोपित शिवम शर्मा का बयान

गिरफ्तार आरोपी शिवम शर्मा ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि गुरुवार देर रात राहुल उनकी फर्नीचर की दुकान में चोरी की नीयत से घुस रहा था। शोर मचाने पर आसपास के 4-5 लोग मौके पर पहुंचे और सभी ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। शिवम ने यह भी दावा किया कि राहुल दिन में ठेला चलाता था, लेकिन रात में चोरी करता था और इसी आरोप में वह पहले भी जेल जा चुका है।

पत्नी ने लगाया गंभीर आरोप

वहीं, मृतक की पत्नी छाया भुइयां ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसका पति केवल ठेला चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। गुरुवार रात करीब 1.30 बजे वह शौच के लिए घर से बाहर निकले थे, तभी पड़ोस में रहने वाले शिवम शर्मा और अन्य लोगों ने उन्हें चोर कहकर बेरहमी से पीट डाला।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है। एक आरोपी हिरासत में है और बाकी की तलाश की जा रही है। वहीं, अस्पताल में तैनात पुलिस बल स्थिति पर नजर बनाए हुए है ताकि दोबारा बवाल न भड़के.

इसे भी पढ़ें : Gangs of Wasseypur : गैंगस्टर फहीम खान जेल में पड़ा बीमार, एमजीएम अस्पताल लाया गया, सुरक्षा कड़ी

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: 115 जूनियर डॉक्टरों को मिली राहत, MGM मेडिकल कॉलेज ने किया हॉस्टल आवंटन

रांची:  लंबे संघर्ष और धरना-प्रदर्शन के बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज के 115 पीजी स्टूडेंट्स को राहत मिली है। कॉलेज प्रशासन ने शुक्रवार से सभी जूनियर डॉक्टरों को स्थायी हॉस्टल और…

Spread the love

Saraikela: 57 वर्षीय व्यक्ति की मासूम विकलांग बेटी के सामने गला रेत कर हत्या, मां फरार

सरायकेला:  चौका थाना क्षेत्र के मुटुदा गांव में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के 57 वर्षीय सोयना मुंडा की धारदार हथियार से बेरहमी…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *