Ranchi: बकाया रकम मांगने पर युवक पर भुजाली से हमला, लेन-देन में बढ़े विवाद ने लिया हिंसक रूप

Spread the love

मुरी/सिल्ली: सिल्ली प्रखंड से सटे पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती गाँव तुलिन में शनिवार को लेन-देन के विवाद में हिंसा भड़क उठी. बकाया रकम मांगने पर युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल मुरी के डॉ. रमणेश के अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत गंभीर है लेकिन खतरे से बाहर है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक संजय साहू का पुत्र सन्नी साहू बकाया पैसे की मांग को लेकर पिंटू महतो के घर पहुँचा था. वहां बातों-बातों में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक पहुँच गया. इसी बीच सन्नी के चाचा उदय साहू और उनके पुत्र राज साहू भी वहाँ पहुँचे.

Advertisement

उदय साहू ने जब विवाद को शांत कराने की कोशिश की तो इसी दौरान उनके पुत्र राज पर भुजाली (धारदार हथियार) से हमला कर दिया गया. हमला इतना अचानक और तीव्र था कि राज के हाथ और पेट में गंभीर चोटें आईं. बताया जा रहा है कि पिंटू महतो और उसके परिवार के अन्य सदस्य भी घटना में शामिल थे.
हमले के बाद आरोपियों ने अपने घर को बंद कर लिया और भीतर से खुद को सुरक्षित कर लिया. घायल अवस्था में राज को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भर्ती किया गया.

घटना की सूचना मिलते ही तुलिन ओपी की पुलिस सक्रिय हुई. पुलिस ने बताया कि इस मामले में कुल छह लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनमें से तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और शेष आरोपियों की तलाश जारी है.

घटना के बाद तुलिन क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई है. तनाव की आशंका को देखते हुए स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

इसे भी पढ़ें : Lucknow : आम महोत्सव 2025 का शुभारंभ, ‘योगी आम’ बना आकर्षण का केंद्र

Advertisement


Spread the love

Related Posts

Deoghar: देवघर में जादूगर सिकंदर का धमाकेदार शो, “बरमूडा ट्रायंगल” से “किलर-24” तक – नए करिश्मों से लोग रोमांचित

Spread the love

Spread the loveदेवघर:  देवघर शहर के शंकर टॉकीज में रविवार से जादूगर सिकंदर का 15 दिवसीय मैजिक शो शुरू हुआ। यह कार्यक्रम 14 सितंबर तक चलेगा। उद्घाटन जिला ओलंपिक संघ…


Spread the love

Ranchi: डाली की स्थापना के साथ पारंपरिक नृत्य-गीतों के बीच मनाया गया करम महोत्सव

Spread the love

Spread the loveमुरी:  महाकवि महिपाल साधु सांस्कृतिक कला संस्थान, सिल्ली की ओर से करम झुमर महोत्सव का आयोजन रविवार को चाली टांड मैदान, रामडेरा में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *