Deoghar Shravani Mela 2025: दूसरी सोमवारी पर 2.5 लाख कांवरियां करेंगे Baba Baidyanath का जलाभिषेक, शीघ्र दर्शनम में भी हुआ बदलाव

Spread the love

देवघर:  सावन की दूसरी सोमवारी पर देवघर में करीब 2.5 लाख कांवरियों के बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पित करने की संभावना है. रविवार की सुबह ही सुल्तानगंज से लगभग 1 लाख डाक बम ने गंगाजल भरकर अपनी यात्रा शुरू की. सोमवार की सुबह से ही बाबा के दरबार में जलाभिषेक का सिलसिला आरंभ हो जाएगा. हर ओर “बोल बम” की गूंज और भक्ति की धुनें गूंज रही हैं.

बारिश भी नहीं रोक सकी श्रद्धा का कारवां
रविवार की सुबह से लगातार हो रही बारिश के बावजूद कांवरियों का उत्साह कम नहीं हुआ. सुल्तानगंज से देवघर तक की यात्रा में वे नाचते-गाते, झूमते हुए आगे बढ़ते जा रहे हैं. कई श्रद्धालु इस बारिश को भोलेनाथ की कृपा मानते हैं. भागलपुर से आए रमेश महतो ने कहा, “यह बारिश शिव की कृपा है. चाहे धूप हो या वर्षा, हम बाबा के चरणों में जल चढ़ाने जरूर जाएंगे.”

24 घंटे में तय करते हैं सुल्तानगंज से देवघर का रास्ता
डाक बम उन श्रद्धालुओं को कहा जाता है जो बिना रुके, लगातार चलते हुए 105 किमी की यात्रा को 24 घंटे में पूरा कर लेते हैं. उनके लिए यह सिर्फ यात्रा नहीं, बल्कि एक कठिन तपस्या होती है. रविवार को अनुमानतः एक लाख डाक बम गंगाजल लेकर निकले. कुल मिलाकर लगभग 2 लाख से अधिक श्रद्धालु जल भर चुके हैं.

हाईटेक श्रावणी मेला: AI कैमरे और 24×7 चिकित्सा सुविधा
इस बार का श्रावणी मेला अत्याधुनिक तकनीक और सख्त व्यवस्थाओं से सुसज्जित है. मंदिर परिसर और कांवरिया पथ पर टेंट लगाए गए हैं ताकि श्रद्धालु बारिश से बच सकें.देवघर प्रशासन ने 319 पारा मेडिकल कर्मी और 19 एंबुलेंस तैनात किए हैं. साथ ही मंदिर परिसर में AI तकनीक से युक्त कैमरे लगाए गए हैं जो भीड़ और सुरक्षा की निगरानी में सहयोग कर रहे हैं.

शीघ्र दर्शनम में बदलाव – सिर्फ 5 दिन की सुविधा
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और बेहतर प्रबंधन के लिए इस बार शीघ्र दर्शनम की सुविधा सप्ताह में सिर्फ पांच दिन ही उपलब्ध होगी. यह निर्णय मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन की आपसी सहमति से लिया गया है.

सेवा शिविरों में दिख रही है समाज की साझेदारी
कई सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी संस्थाएं और स्थानीय लोग कांवरियों की सेवा में जुटे हैं. रास्ते में जगह-जगह पर सेवा शिविर लगाए गए हैं, जहां ठंडा पेय, प्राथमिक चिकित्सा और विश्राम की व्यवस्था की गई है.

DC और SP स्वयं कर रहे हैं निगरानी
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. लगभग 500 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. देवघर डीसी और एसपी स्वयं विभिन्न स्थानों का दौरा कर व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे हैं. मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में CCTV कैमरों से निगरानी की जा रही है. लाइन में भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग की गई है.

 

इसे भी पढ़ें : Sawan 2025: इन फलों और वस्तुओं को शिवलिंग पर अर्पित करना है वर्जित, श्रावण मास में अवश्य रखें ध्यान


Spread the love
  • Related Posts

    Jharkhand: मानहानि केस में उलझे Rahul Gandhi, कल कोर्ट ने दिया पेशी का आखिरी मौका

    Spread the love

    Spread the loveचाईबासा:  कांग्रेस नेता और संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को 6 अगस्त को चाईबासा स्थित एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होना होगा। यह आदेश…


    Spread the love

    Shibu Soren Funeral: राजधानी में शोक, गुरुजी की अंतिम यात्रा शुरू – हेमंत नहीं देंगे मुखाग्नि

    Spread the love

    Spread the loveरांची:  पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड आंदोलन के प्रणेता शिबू सोरेन का सोमवार को दिल्ली में निधन हो गया। सोमवार रात करीब 7 बजे उनका पार्थिव शरीर रांची एयरपोर्ट…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *