
जमशेदपुर: बहरागोड़ा प्रखंड परिसर में सोमवार को अबुआ आवास योजना के अंतर्गत पूर्ण आवासों के सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 21 लाभुकों को प्रतीकात्मक रूप से उनके नए आवासों की चाबी और उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती उपस्थित थे.
अबुआ आवास सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हैः समीर मोहंती
विधायक समीर मोहंती ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की झारखंड सरकार राज्य में निवास करने वाले लोगों के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रही है. जिसमें से अबुआ आवास योजना एक महत्वपूर्ण योजना है. यह समाज के कमजोर वर्गों को गरिमा पूर्ण जीवन की दिशा में सशक्त आधार प्रदान करती है. अबुआ आवास योजना के माध्यम से ज़रूरतमंद परिवारों को स्थायी आवास मुहैया कराकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. वहीं हेमंत सोरेन की सरकार आवास के साथ-साथ दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त में दे रही है. यही नहीं लोगों को बेहतर जीवन यापन करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में कई योजनाएं चलाई जा रही है, जिसमें महिलाओं को मंईयां योजना के तहत ढाई हजार रुपए, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले, फुलो झानो आशीर्वाद योजना आदि शामिल हैं. जिससे कि लोग योजनाओं के द्वारा अधिक से अधिक लाभ लेकर अपना जीवन स्तर को ऊंचा कर सकें.
समय सीमा में पूरा करें आवास, पायें उपहार : डीडीसी

उप विकास आयुक्त (डीडीसी) नागेन्द्र पासवान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अबुआ आवास योजना के लाभुक तय समय सीमा में अपना आवास पूरा करें सरकार से उपहार पाएं . यहीं नहीं आवास के साथ-साथ हर घर नल योजना के तहत पेयजल, शौचालय ,बिजली एवं खाना बनाने के लिए गैस जैसे मूलभूत सुविधाओं के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे अन्य योजनाओं का भी लाभ उठाएं.
मौके पर यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती, अंचल अधिकारी राजाराम सिंह मुंडा, थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा,बीस सूत्री अध्यक्ष असित मिश्रा, पंचायत समिति सदस्य, संबंधित मुखिया एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि व विभिन्न पंचायत से आए हुए ग्रामीण उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जन समस्याओं पर फोकस – उपायुक्त ने सुनीं फरियादें, दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश