जमशेदपुर: तेली साहू समाज महिला समिति जमशेदपुर द्वारा सोनारी स्थित छत्तीसगढ़ी तेली साहू समाज भवन में हरेली पर्व का भव्य आयोजन किया गया. यह पर्व छत्तीसगढ़ का पहला पारंपरिक लोक पर्व है, जिसे हरेली उत्सव के रूप में पूरे उत्साह और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया.
कार्यक्रम में साकची, सोनारी, गोलमुरी और जुगसलाई क्षेत्रों की महिला पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस सांस्कृतिक मिलन समारोह में महिला सहभागिता ने कार्यक्रम को विशेष रंग दिया.
सबसे पहले माता कर्मा, छत्तीसगढ़ माता एवं कृषि औजारों की पारंपरिक विधि से पूजा की गई. मुख्य अतिथि रुक्मणी देवी, विशिष्ट अतिथि लक्ष्मी साहू और सम्मानित अतिथि हेमा साहू द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया.
कार्यक्रम में आयोजित छत्तीसगढ़ी परिधान प्रतियोगिता में कुल 10 महिलाओं ने भाग लिया.
प्रथम पुरस्कार: खुशबू साहू
द्वितीय पुरस्कार: नेहा साहू
तृतीय पुरस्कार: पूर्णिमा साहू
अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए.
कार्यक्रम में पारंपरिक छत्तीसगढ़ी व्यंजन जैसे ठेठरी, खुरमी, अरसा, गुलगुला, चिला आदि परोसे गए, जिनका सभी ने आनंद उठाया. यह व्यंजन न सिर्फ स्वाद में विशेष थे, बल्कि लोकसंस्कृति के प्रति सम्मान का प्रतीक भी बने. इस आयोजन में विभिन्न सामाजिक संगठनों से आए प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया, जिससे कार्यक्रम का सामाजिक दायरा और सशक्त हुआ.
कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय महिला अध्यक्षा जया साहू ने की. धन्यवाद ज्ञापन केंद्रीय महिला मंत्री गीता देवी द्वारा किया गया. मंच संचालन नीतू साहू ने किया. इस अवसर को सफल बनाने में कमला साहू, विमला देवी, अनीता साहू, गीतांजलि साहू, संतोषी साहू, शशि साहू, रेखा साहू, रानी साहू, लक्ष्मी साहू और तरुण साहू की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: साकची के श्रीगणेश ज्वेलर्स ने ग्राहक को बेचा नकली ब्रेसलेट, बिल मांगने पर दी धमकी