
सरायकेला: नीति आयोग के मार्गदर्शन में संचालित आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत सरायकेला-खरसावाँ जिला प्रशासन द्वारा 2 अगस्त को ‘संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह-सह-आकांक्षा हाट 2025’ का आयोजन आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर परिसर में किया जाएगा. इस आयोजन का उद्देश्य सरायकेला, गम्हरिया और कुकड़ु प्रखंड में विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, नवाचारों और जनसहभागिता से प्राप्त विकासात्मक उपलब्धियों को रेखांकित करना है.
समारोह के दौरान प्रखंड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों, पंचायत प्रतिनिधियों, महिला स्वयं सहायता समूहों, लाभुकों एवं विभागीय टीमों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा. यह पहल न केवल उन्हें मान्यता देगी, बल्कि अन्य लोगों को भी प्रेरित करेगी.
कार्यक्रम के दौरान ‘आकांक्षा हाट’ का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय उद्यमियों द्वारा उत्पादित वस्तुओं की प्रदर्शनी व बिक्री की व्यवस्था रहेगी. यह मंच ग्रामीण महिलाओं व स्थानीय कारीगरों को आर्थिक अवसर प्रदान करेगा.
इसके अतिरिक्त, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, स्वच्छता, जल प्रबंधन, वित्तीय समावेशन और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं की प्रगति और उपलब्धियों को दिखाने हेतु विभागवार प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें :