
जमशेदपुर: झारखंड जनाधिकार महासभा द्वारा 5 अगस्त 2025 को झारखंड विधानसभा के पीछे प्रस्तावित विशाल धरना अब अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह धरना नियोजन नीति, स्थानीय नीति में आरक्षण, शिक्षा सुधार और आदिवासी, महिला व पिछड़े वर्गों को न्याय दिलाने जैसी अहम माँगों को लेकर आयोजित होने वाला था।
महासभा ने यह फैसला दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के कारण लिया है। उन्हें आदिवासी अस्मिता का प्रतीक मानते हुए महासभा ने गहरी संवेदना प्रकट की और अपनी ओर से विनम्र श्रद्धांजलि दी है। महासभा ने स्पष्ट किया है कि यह सिर्फ तात्कालिक स्थगन है, उनकी माँगें अभी भी वैसी ही बनी हुई हैं। प्रतिनिधि दीपक रंजीत ने जानकारी दी कि यदि सरकार ने इन मुद्दों पर ठोस फैसला नहीं लिया, तो भविष्य में आंदोलन और बड़ा रूप ले सकता है।
आंदोलन की नई तिथि और रणनीति को लेकर जल्द ही घोषणा की जाएगी। महासभा ने समर्थकों से अपील की है कि वे एकजुट रहें और संघर्ष के लिए तैयार रहें।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand Assembly: विधानसभा का मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, राज्य में राजकीय शोक