
जमशेदपुर : अंतरराष्ट्रीय कवयित्री अंकिता सिन्हा ने हर साल की तरह इस बार भी सुंदरनगर स्थित चेशायर होम में दिव्यागों के साथ जन्मदिन मानाकर खुशिया बांटी। इस अवसर पर चेशायर होम की प्रभारी सिस्टर ने अंकिता सिन्हा को उनके जन्मदिन पर फूल देकर बधाई और शुभकामनाएं दी।
मौके पर चेशायर होम की देखभाल करने वाली सिस्टर के साथ दिव्यागों ने अंकिता सिन्हा के उज्जवल भविष्य के लिए प्राथना की । इसके बाद अंकिता सिन्हा ने केक काटा और अपने हाथों से दिव्यागों को खिलाया। इसके साथ ही अंकिता सिन्हा ने दिव्यागों को अपने हाथों से खाना खिलाया। साथ ही उनको फल वितरण किया। उन्होंने कहा कि यहां आने पर बहुत ही सुकून मिलता है और इनलोगों के साथ समय बिताना बहुत ही अनुभूति प्रदान करता है।
इसे भी पढ़ें : author of potka : विकास कुमार की ‘अनफॉरगेटेबल मेमोरीज’ व ‘विचारों की अभिव्यक्ति’ प्रकाशित