जमशेदपुर: सड़क सुरक्षा अभियान को आगे बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने नई पहल शुरू की है। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर डीटीओ धनंजय और ट्रैफिक डीएसपी नीरज कुमार ने मंगलवार को पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक की।
मीटिंग में साफ कहा गया कि बिना हेलमेट वाले दोपहिया चालकों को अब पेट्रोल नहीं मिलेगा। इसी तरह चारपहिया वाहनों में चालक और सहयात्रियों के लिए सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य रहेगा।
पेट्रोल पंपों में “No Helmet – No Fuel” के साइनबोर्ड लगाना जरूरी किया गया है। साथ ही ट्रैफिक डीएसपी ने पंप संचालकों से कहा कि पंप परिसर के बाहर CCTV कैमरे जरूर लगाएं और नियम तोड़ने वाले वाहनों का विवरण प्रशासन को उपलब्ध कराएं, ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके।
बैठक में मोटरयान निरीक्षक सूरज हेम्ब्रम, सड़क सुरक्षा टीम और जिले के सभी पेट्रोल पंप प्रतिनिधि मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: आजीविका संवर्धन की समीक्षा बैठक में कड़े निर्देश, फर्जी रिपोर्टिंग पर होगी कार्रवाई