Jamshedpur: उपायुक्त ने जन शिकायत निवारण दिवस में सुनी नागरिकों की समस्याएं

जमशेदपुर:  उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जन शिकायत निवारण दिवस में नागरिकों की समस्याएं सुनीं। शहर और गांव दोनों क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी समस्याओं और मांगों से जुड़े आवेदन उपायुक्त को सौंपे।

नागरिकों ने रोजगार की दिक्कतें, टीजीटी शिक्षक नियुक्ति की जांच, मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना की राशि डीबीटी में विलंब, बीपीएल श्रेणी के बच्चों के नामांकन, विस्थापित परिवारों के पुनर्वास, घरेलू विवाद, शिक्षा ऋण, चिकित्सा सहायता, भूमि विवाद और सीमांकन जैसे मामलों से जुड़े आवेदन दिए। इसके अलावा आर्म्स लाइसेंस निर्गत करने, अनुकंपा नियुक्ति, मूक-बधिरों के रोजगार, अवैध भूमि बिक्री, पार्किंग आवंटन में देरी, सड़क और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं पर भी शिकायतें सामने आईं।

उपायुक्त ने सभी आवेदनों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए समयबद्ध और प्राथमिकता के आधार पर जांच व कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हर समस्या का तत्काल समाधान संभव नहीं होता, लेकिन प्रशासन की जिम्मेदारी है कि हर शिकायत को गंभीरता और पारदर्शिता से सुना और निपटाया जाए।

उन्होंने स्पष्ट किया कि जन शिकायत निवारण दिवस का उद्देश्य अधिक से अधिक नागरिकों को राहत पहुंचाना है। इस मौके पर उपायुक्त ने अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने और प्रत्येक आवेदन पर ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।

 

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जमशेदपुर में बिना हेलमेट वाले चालकों को अब नहीं मिलेगा पेट्रोल, प्रशासन ने कसा शिकंजा

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: टाटा स्टील UISL के MD ऋतुराज सिन्हा का आकस्मिक निधन, शहर और टाटा ग्रुप में शोक की लहर

जमशेदपुर:  जमशेदपुर शहर में नागरिक सुविधा में योगदान देने वाली टाटा स्टील की अनुसंगिक इकाई टाटा स्टील युआईएसएल के मैंनेजिंग डायरेक्टर ऋतुराज सिन्हा का रविवार दोपहर आकस्मिक निधन हो गया।…

Spread the love

Jamshedpur: बागबेड़ा में ग्लैमर एवेन्यू ग्रैंड ब्यूटी पार्लर का शुभारंभ, राजकुमार सिंह ने किया उद्घाटन

जमशेदपुर:  बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर–4 पर ग्लैमर एवेन्यू ग्रैंड ब्यूटी पार्लर का शुक्रवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। फीता काटकर यह शुभारंभ पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिंहा, पूर्व…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *