जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के एग्रीको निवासी चैतन मुखी के घर गुरुवार सुबह चोरी की बड़ी वारदात हुई। घटना के वक्त घर पर चैतन मुखी की वृद्ध मां अकेली थीं।
सुबह करीब 9.40 बजे भालुबासा हरिजन बस्ती के पास का रहने वाला युवक टेरु मुखी (उम्र लगभग 26 वर्ष) घर में जबरन घुस आया। उसने पहले वृद्ध महिला के साथ मारपीट की और फिर घर के लॉकर से 4500 रुपये नकद, बर्तन और घर की मरम्मत से जुड़े सामान चोरी कर फरार हो गया।
चैतन मुखी ने घटना की जानकारी मिलते ही सीतारामडेरा थाना पहुंचकर आरोपी टेरु मुखी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस से जल्द कार्रवाई कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों से पूछताछ जारी है और क्षेत्र में गश्ती भी बढ़ा दी गई है।