जादूगोड़ा में अटल बिहारी बाजपेई की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई

Spread the love

परमाणु महाशक्ति के रूप में पोखरण विस्फोट में यूसिल की यूरेनियम की बड़ी उपलब्धि – अमर बाउरी

जादूगोड़ा : जादूगोड़ा में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई की जयंती को बुधवार को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम जादूगोड़ा के राखा कॉपर अटल चौक पर आयोजित की गई, जहां मुख्य अतिथि सह भाजपा प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी, घाटशिला के पूर्व भाजपा प्रत्याशी बाबू लाल सोरेन, जिला उपाध्यक्ष मनोज प्रताप सिंह समेत भाजपा की घाटशिला ग्रामीण जिला कमिटी ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके पूर्व गरीबों के कल्याण व भाजपा के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने के लिए कंबल वितरण कर उनके योगदान को याद किया गया। भाजपा प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।  कार्यक्रम में घाटशिला ग्रामीण जिला भाजपा कमिटी एकजुट दिखी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी ने कहा कि अटल जी की जयंती को पार्टी इस साल शताब्दी वर्ष के तौर पर मना jरही है. इस दौरान पूरे साल ग़रीबों के कल्याण व अटल बिहारी बाजपेई के सिद्धांतों को आगे बढ़ाना का काम करेगी । चुनाव में हार के बाबत उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को देश के निर्माण व लक्ष्य की प्राप्ति के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया. अंत में उन्होंने परमाणु महाशक्ति के रूप में पोखरण विस्फोट में यूसिल की जादूगोड़ा यूरेनियम की बड़ी उपलब्धि को बताया व कंपनी के योगदान को नमन किया. समारोह को भाजपा नेता बाबू लाल सोरेन व मनोज प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया तथा कहा कि इस चुनाव में हार – जीत से घबराने की जरूरत नहीं।

कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ता

कार्यक्रम में प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी, घाटशिला से भाजपा प्रत्याशी बाबू लाल सोरेन, जिला अध्यक्ष चंडी चरण साव, जिला उपाध्यक्ष मनोज प्रताप सिंह ,दिनेश साव, तनु श्री दत्ता, लखन मार्डी, विक्रम सिंह,रोहित सिंह परमार, प्रदेश मंत्री नंद जी प्रसाद, सत्या तिवारी, हराधन सिंह,देवयानी मुर्मू,सुनीता देवदूत,गीता मुर्मू, सुभाष सिंह, दीपक दंडपात, हेमन्त नारायण देव, लिटा राम मुर्मू,मनोज सिंह, तरुण सिंह, राजेश गोप, दिलीप कर्मकार, उपस्थित थे।


Spread the love

Related Posts

Chaibasa: नोवामुंडी-बड़ाजामदा मुख्य सड़क की मरम्मत शुरू, झामुमो नेताओं की चेतावनी लाई रंग

Spread the love

Spread the loveगुवा:  नोवामुंडी-बड़ाजामदा मुख्य सड़क (एनएच-75) की जर्जर हालत और खतरनाक पुलियों को लेकर झामुमो नेताओं द्वारा दिए गए 72 घंटे के अल्टीमेटम के बाद प्रशासन हरकत में आ…


Spread the love

Chaibasa: पिकअप कैंपर में जानवरों की तरह ठूंसकर भेजे गए स्कूली बच्चे – प्रशासन ने नहीं दी कोई व्यवस्था, जेब से भरे किराए

Spread the love

Spread the loveगुवा:  करमपदा स्थित सरकारी स्कूल के 64 बच्चे शनिवार को जब साइकिल वितरण कार्यक्रम में भाग लेने निकले, तो उनके साथ न तो स्कूल बस थी, न कोई…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *