
जमशेदपुर: सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में स्थापित श्रीराम मंदिर की पांचवीं वर्षगांठ पर फरवरी माह में संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन की तैयारियों के लिए शनिवार को संध्या 6 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास, संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. बैठक के दौरान कथावाचक चयन, आयोजन की रूपरेखा, दायित्व निर्धारण, महाभंडारा और अन्य अनुष्ठानों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.
सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे अपने मित्रों सहित बैठक में शामिल होकर अपने बहुमूल्य सुझाव दें और श्रीराम कथा के सफल आयोजन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: ग्रेजुएट कॉलेज में कक्षा संचालन करवा कर बढ़ाया जा रहा छात्राओं का आत्मविश्वास