
मुंबई: प्रसिद्ध वेब सीरीज़ ‘पंचायत’ में ‘दामाद जी’ की भूमिका निभाकर चर्चित हुए अभिनेता आसिफ खान को हाल ही में दिल का दौरा पड़ा. दो दिन पहले हुए इस स्वास्थ्य संकट के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अब उनकी हालत स्थिर है. यह जानकारी खुद आसिफ ने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से साझा की.
“जिंदगी छोटी है, हर पल की कद्र करें” — आसिफ
आसिफ खान ने अपनी पहली इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “पिछले 36 घंटे की घटनाओं ने मुझे ये सिखाया कि जिंदगी कितनी छोटी और अनिश्चित है. किसी भी दिन को हल्के में मत लीजिए. हर पल कुछ भी बदल सकता है. जो भी आपके पास है, उसके लिए आभार प्रकट कीजिए. यह मत भूलिए कि आपके लिए कौन महत्वपूर्ण है — उन्हें संभाल कर रखिए. जिंदगी एक तोहफा है, और हम सभी बहुत सौभाग्यशाली हैं.”
सेहत में हो रहा सुधार, जल्द वापसी का भरोसा
एक अन्य स्टोरी में उन्होंने अपने स्वास्थ्य की स्थिति बताते हुए लिखा, “बीते कुछ घंटों में मेरी तबीयत ठीक नहीं थी, जिससे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. अब मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं और तेजी से ठीक हो रहा हूं. आप सभी के प्यार, दुआओं और शुभकामनाओं के लिए तहेदिल से शुक्रिया. आपका साथ मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं जल्द लौटूंगा.”
सिर्फ ‘पंचायत’ ही नहीं, इन प्रोजेक्ट्स में भी रहे हैं दमदार
आसिफ खान ने वेब सीरीज़ ‘पाताल लोक’ में भी सशक्त भूमिका निभाई थी. इसके अलावा वे फिल्मों ‘काकुड़ा’ और ‘द भूतनी’ में नजर आ चुके हैं. अपनी स्वाभाविक अभिनय शैली और गहरे संवाद-प्रस्तुतीकरण के कारण वे इंडस्ट्री में एक गंभीर कलाकार के रूप में स्थापित हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ें :
Kriti Sanon: लॉर्ड्स टेस्ट मैच में साथ नजर आए कृति-कबीर, पहली बार सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर