
आदित्यपुर : सामाजिक संस्था श्री शनिदेव भक्त मंडली (ट्रस्ट) का 55वाँ और इस वर्ष का 5वाँ रक्तदान शिविर रविवार को चांडिल स्थित डाक बंगला परिसर (खादी एवं ग्राम उद्योग के बगल में) आहूत किया गया. अध्यक्ष जयदेव बनर्जी के मार्गदर्शन में चाँडिल शाखा द्वारा एमजीएम ब्लड सेन्टर के सहयोग से आहूत इस शिविर में कुल 78 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. वहीं, अपने जीवन काल में पहली बार रक्तदान करने वाले कुल 6 रक्तदाताओं को अंग वन्न प्रदान कर सम्मानित भी किया गया. शिविर के सफल आयोजन में श्वेता सहाय, हुस्न आरा, पूनम सबनम बाड़ा, जोसपा लकड़ा का सहयोग सराहनीय रहा. इस अवसर पर मंडली संरक्षक देवव्रत घोष, मनीष महतो, मंटू सिंह मोदक, मनोज सिंह राजपूत, सौरभ बनर्जी, आयुष्मान गर्ग, दुष्यंत प्रधान, विश्वजीत प्रमाणिक, उज्जवल घोष, आशीष बनर्जी आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Potka: मानसिक रूप से विक्षिप्त ने भाई को कटारी से किया घायल