
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के त्राल क्षेत्र में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. अवंतीपोरा के नाडेर इलाके में जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान तीन आतंकियों को घेर लिया. इसमें एक आतंकी को मार गिराया गया, जबकि दो अन्य के इलाके में छिपे होने की आशंका है.
इन आतंकियों का मकसद इलाके में डर का माहौल बनाना था. सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और सघन तलाशी अभियान जारी है.
पुलिस का आधिकारिक बयान
कश्मीर जोन पुलिस ने गुरुवार सुबह एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए बताया, “अवंतीपोरा के नाडेर, त्राल में आतंकियों के खिलाफ एनकाउंटर शुरू कर दिया गया है.”
सुरक्षाबलों ने आस-पास के इलाकों में भी सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. दो आतंकियों के अभी भी क्षेत्र में छिपे होने की खबर है.
शोपियां में तीन आतंकी मारे गए थे
इसी सप्ताह मंगलवार को सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले में बड़ी सफलता हासिल की थी. राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट की कार्रवाई में तीन आतंकी ढेर किए गए.
इस ऑपरेशन के दौरान आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए. इनमें एडवांस राइफल्स भी शामिल थीं, जो उनकी तैयारी का संकेत देती हैं.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की बेचैनी
हाल ही में भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए दिया. इस कार्रवाई में कई आतंकियों को मार गिराया गया.
इसके बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है. लगातार घुसपैठ की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन हर बार सुरक्षाबल मुस्तैदी से आतंकियों का सफाया कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार आतंकवादी जम्मू कश्मीर के कई क्षेत्रों से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर चुके हैं, पर उन्हें सफल नहीं होने दिया गया है.
सुरक्षा बलों की मुहिम जारी
कश्मीर घाटी में सुरक्षा एजेंसियों ने एक बार फिर आक्रामक रुख अपनाया है. त्राल, शोपियां, पुलवामा और बारामूला जैसे इलाकों में लगातार तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं.
अब देखना यह है कि त्राल में घिरे आतंकियों का अंत कब और कैसे होता है, और क्या इससे घाटी में शांति स्थापित हो पाएगी?
इसे भी पढ़ें : Draupadi Murmu: राष्ट्रपति बनाम सर्वोच्च न्यायालय, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राष्ट्रपति ने पूछे 14 सवाल