
जमशेदपुर: आजसू पार्टी के प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने जिला परिषद सदस्य व कांग्रेस नेता परितोष सिंह के हालिया बयान पर तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी के तेवरों से विरोधी नेताओं में खलबली मच गई है।
अप्पू तिवारी ने कहा कि परितोष सिंह सत्ता में रहकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हैं और फिर उन्हीं योजनाओं का श्रेय लेकर जनता को भ्रमित करते हैं। कभी जमशेदपुर अक्षेस में धरना, तो कभी टाटा कमिंस का घेराव और फिर गोबिंदपुर जलापूर्ति योजना पर बयानबाज़ी – ये सब सिर्फ सुर्खियों में बने रहने की कोशिश है।
उन्होंने याद दिलाया कि छह वर्षों से सत्ता में बैठे महागठबंधन के नेता आज भी जनता की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे हैं। विशेषकर गोबिंदपुर में, जहाँ जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: राज्यपाल रहते जिसे गोद लिया उसे भूली राष्ट्रपति, अब बदहाली में जी रहा जीवन – करनी पड़ती है टॉयलेट की सफाई
अप्पू तिवारी ने आरोप लगाया कि कुछ नेता मैया योजना जैसे विषयों को सामने रखकर जनता को गुमराह करते हैं और दारू-मुर्गा जैसे लालच देकर सत्ता हथियाने का प्रयास करते हैं। परंतु अब जनता ऐसे प्रपंचों को भलीभांति समझ चुकी है और समय आने पर इसका जवाब देगी।
परितोष सिंह को नसीहत देते हुए अप्पू तिवारी ने कहा कि अगर वे मंगल कालिंदी के प्रति वाकई संवेदनशील हैं, तो गोबिंदपुर की अधूरी सड़कों पर ध्यान दें। उन्होंने व्यंग्य करते हुए पूछा कि क्या मंगल कालिंदी केवल एक मुखौटा हैं और परितोष सिंह का सारा राजनीतिक कार्य केवल पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के शिलान्यासों तक सीमित है?
अंत में उन्होंने दोहराया कि आजसू पार्टी जनता के मुद्दों को लेकर गंभीर है और सड़क से सदन तक आंदोलन करने में पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी का संघर्ष जनहित में है और यह संघर्ष आगे भी जारी रहेगा।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जिलाध्यक्ष ने दिया 22 वार्डों में कमिटी गठन का निर्देश, BLA-2 की चयन प्रक्रिया को मिला नया बल