
सरायकेला: अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित ज्वेलरी बाजार में भारी चहल-पहल देखने को मिल रही है. एक लाख रुपये प्रति तोला से अधिक की दर पर बिक रहे सोने की कीमतें लोगों के कदम नहीं रोक पा रही हैं. खरीददार पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ सोना-चांदी खरीद रहे हैं, क्योंकि यह पर्व पारंपरिक रूप से शुभ निवेश और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.
ऑफर्स की बहार, ग्राहकों में उमंग
बाजार में बढ़ती भीड़ को आकर्षित करने के लिए ज्वेलर्स की ओर से विभिन्न आकर्षक छूट दी जा रही है –
• मेकिंग चार्ज पर छूट: अधिकांश दुकानों में 20% से 50% तक की छूट दी जा रही है.
• डायमंड ज्वेलरी पर ऑफर: कुछ प्रतिष्ठानों में डायमंड आभूषणों पर 5% से लेकर 50% तक की छूट मिल रही है.
• गोल्ड चेन पर रियायत: 5 ग्राम से 100 ग्राम तक की चेन पर ₹299 की फ्लैट छूट दी जा रही है.
केवल स्थानीय नहीं, राष्ट्रीय रुझान
जयपुर, कोलकाता जैसे बड़े शहरों में भी यही रुझान देखने को मिला है. देशभर में अक्षय तृतीया के दिन ज्वेलरी की खरीददारी को लेकर जबरदस्त उत्साह रहा. व्यापारी भी इसे सकारात्मक संकेत मान रहे हैं.
सोना: परंपरा भी, निवेश भी
व्यापारियों के अनुसार सोने की बढ़ती कीमतों के बावजूद खरीददारों की संख्या में कोई गिरावट नहीं आई है. इसका मुख्य कारण यह है कि अधिकांश लोग सोने को सिर्फ आभूषण नहीं बल्कि एक सुरक्षित निवेश और धन-संवर्धन का माध्यम मानते हैं.
जैसे-जैसे शाम ढल रही है, बाजार की रौनक और भी तेज हो रही है. आस्था, परंपरा और आर्थिक सोच का यह सुंदर संगम सरायकेला के बाजारों को अक्षय तृतीया के दिन एक उत्सव का रूप दे रहा है.