
बहरागोड़ाः बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 49 पर माटियाल गांव के समीप रविवार को बाइक और साइकिल में जोरदार भिड़ंत हो गई. जिससे साइकिल सबार माटियाल गांव निवासी बिरसा मुर्मू (55) बुरी तरह से घायल हो गये. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित पहल करते हुए स्थानीय लोगों की सहायता से 108 एंबुलेंस से घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा भिजवाया. जहां साइकिल सवार का इलाज जारी है. मिली जानकारी के अनुसार साइकिल सवार खंडामौदा बाजार से अपने घर लौट रहे था, जबकि बाइक चालक बहरागोड़ा से अपने घर खंडामौदा लौट रहा था. इसी दौरान मटियाल के समीप दोनों की आपस में भिड़ंत हो गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी शुरू, भूमि पूजन वैदिक विधि से पूर्ण