
पटना: बिहार सरकार ने राज्य के वरिष्ठ पत्रकारों को एक बड़ी राहत दी है. अब पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत मिलने वाली मासिक पेंशन राशि 6 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये कर दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी घोषणा सोशल मीडिया मंच X (पहले ट्विटर) पर की. मुख्यमंत्री ने बताया कि इस फैसले का लाभ उन सभी पात्र पत्रकारों को मिलेगा जो योजना के अंतर्गत आते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसी पत्रकार की मृत्यु हो जाती है, तो उसके आश्रित पति या पत्नी को अब 3 हजार के बजाय हर महीने 10 हजार रुपये पेंशन मिलेगी.
नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं. उनका समाज के विकास में अहम योगदान होता है. सरकार की यह कोशिश है कि पत्रकार बिना किसी दबाव के स्वतंत्र रूप से अपना कार्य कर सकें और सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े.
इस फैसले के बाद पत्रकार समुदाय में उत्साह और संतोष की लहर है. लंबे समय से पत्रकार संगठनों की ओर से पेंशन राशि बढ़ाने की मांग की जा रही थी, जिसे अब सरकार ने स्वीकार कर लिया है.
बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना का उद्देश्य राज्य के उन पत्रकारों को आर्थिक सहारा देना है, जिन्होंने वर्षों तक मीडिया जगत में सक्रिय भूमिका निभाई है और अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं. पहले इस योजना के तहत सिर्फ 6 हजार रुपये प्रति माह की राशि दी जाती थी, जो अक्सर आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अपर्याप्त होती थी. अब इस राशि में बढ़ोतरी से उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने में मदद मिलेगी.
इसे भी पढ़ें : Bihar: तेजस्वी यादव रहेंगे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार, लालू ने की नई टीम की घोषणा