
पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने नई पार्टी का ऐलान कर दिया है. दरअसल अनुष्का संग फोटो-वीडियो वायरल होने के बाद तेज प्रताप को लालू यादव ने घर और पार्टी से दूर कर दिया था. तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि तेज प्रताप यादव कोई नई पार्टी बना सकते है।
फिलहाल तेज प्रताप यादव टीम तेज प्रताप यादव के नाम से प्रचार कर रहे थे. लेकिन अब उन्होंने एक नई पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’ बना ली है. तेज प्रताप यादव इस पार्टी को रजिस्टर कराने के लिए चुनाव आयोग पहुंचे थे जहां उन्होंने मंजूरी मिल गई है.
इसे भी पढ़ें : Bihar: वोटर अधिकार यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने देव सूर्य मंदिर में की पूजा