
पटना: बिहार में इसी वर्ष अक्टूबर-नवंबर में संभावित विधानसभा चुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने संगठन को नए सिरे से सक्रिय करने की दिशा में कदम बढ़ाया है. पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने विभिन्न प्रकोष्ठों के लिए नए राष्ट्रीय अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है. पांच जुलाई को लगातार 13वीं बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने लालू यादव ने अब चुनावी तैयारियों को धार देने के लिए संगठन का पुनर्गठन किया है. इसमें अनुभव और ऊर्जा का संतुलन साधते हुए नए चेहरों और वरिष्ठ नेताओं को अहम जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं.
छह प्रमुख प्रकोष्ठों को मिला नया नेतृत्व
आरजेडी ने जिन छह प्रकोष्ठों में राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किए हैं, वे इस प्रकार हैं:
महिला प्रकोष्ठ: पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह
युवा प्रकोष्ठ: सांसद अभय कुशवाहा
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ: पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी
अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ: पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम
किसान प्रकोष्ठ: सांसद सुधाकर सिंह
छात्र प्रकोष्ठ: प्रोफेसर नवल किशोर
इन नियुक्तियों के माध्यम से पार्टी ने सामाजिक संतुलन को प्राथमिकता दी है. दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक, महिला, छात्र और किसान वर्ग को प्रतिनिधित्व देकर आरजेडी ने अपने सामाजिक आधार को और मजबूत करने की मंशा जाहिर की है.
आरजेडी पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के प्रमुख चेहरा होंगे. वे महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमिटी के अध्यक्ष भी हैं और चुनाव संबंधी सभी निर्णयों में उन्हें निर्णायक भूमिका दी गई है.
इसे भी पढ़ें :
Railways New DRM: देशभर में 32 नए रेल प्रबंधक की नियुक्ति, खड़गपुर-रांची को मिला नया नेतृत्व