
नई दिल्ली: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद निर्वाचन आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आयोग ने 24 जुलाई को इस संबंध में आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी की.
संविधान के अनुच्छेद 66 के अनुसार, उपराष्ट्रपति का पद रिक्त होने पर जल्द चुनाव कराना आवश्यक होता है. धनखड़ का कार्यकाल 2027 तक था, लेकिन उन्होंने समय से पहले इस्तीफा दे दिया.
अगला उपराष्ट्रपति बीजेपी से ही होने की संभावना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगला उपराष्ट्रपति भारतीय जनता पार्टी से ही होगा. पार्टी अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर एक ऐसे उम्मीदवार को सामने लाएगी, जो अगले पांच वर्षों का कार्यकाल पूरी मजबूती से निभा सके.
जेडीयू और तेलुगू देशम पार्टी (TDP) समेत सभी सहयोगी दलों ने बीजेपी के उम्मीदवार को समर्थन देने का संकेत दिया है.
नाम का अब तक नहीं हुआ खुलासा, लेकिन तैयारियां जारी
हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से किसी नाम की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन बीजेपी भीतरखाने मंथन कर रही है. उम्मीदवार तय करने से पहले पार्टी अनुभव, राजनीतिक संतुलन और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व जैसे बिंदुओं पर विचार कर रही है.
दौड़ में थे ये नाम, लेकिन कुछ अब बाहर
उपराष्ट्रपति पद के लिए कई नेताओं के नामों की चर्चा जोरों पर रही. इनमें प्रमुख थे:
रामनाथ ठाकुर (जेडीयू नेता) – अब दौड़ से बाहर बताए जा रहे हैं
आरिफ मोहम्मद खान (केरल के पूर्व राज्यपाल)
हरिवंश नारायण सिंह (राज्यसभा उपसभापति)
शिवराज सिंह चौहान (केंद्रीय कृषि मंत्री और पूर्व सीएम, म.प्र.)
इनमें से कई नाम राजनीतिक संतुलन और अनुभव के लिहाज से उपयुक्त माने जा रहे थे, लेकिन अंतिम फैसला अब भी बाकी है.
इसे भी पढ़ें :
Bihar: नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाए जाने की अटकलें तेज, BJP विधायक ने जताया समर्थन