
गम्हरिया : सरायकेला-खरसावां जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल जिप सदस्य शंभू मंडल के नेतृत्व में नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी से मिले. साथ ही पार्टी द्वारा उन्हें बड़ी जिम्मेवारी सौंपे जाने पर कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया. इसके अलावा क्षेत्र की राजनीतिक गतिविधियों से श्री मरांडी को अवगत कराया गया.
जनजागरण अभियान चलाने की भी बात कही
इस दौरान मरांडी ने कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में सक्रिय रहकर जनहित से जुड़ी समस्याओं व मुद्दों को लेकर आवाज उठाने का निर्देश दिया. वहीं राज्य सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाने की भी बात कही. प्रतिनिधिमंडल में डॉ भूषन मुर्मू, विनोद मंडल, लालू सोरेन, निमाई तंतुबाई आदि कार्यकर्ता शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Baharagora : मानुषमुड़िया के दिशोम जाहेरगाढ़ में बाहा बोंगा को लेकर आयोजित हुई बैठक