Budget 2025: जानिए आम बजट पर आजसू पार्टी के नेताओं की राय

Spread the love

जमशेदपुर: देश के केंद्रीय बजट 2025 को लेकर विभिन्न राजनीतिक नेताओं और व्यवसायियों ने अपनी राय व्यक्त की है. आजसू पार्टी के नेता इस बजट को मध्यम वर्ग और किसानों के लिए राहत देने वाला बताते हैं. वे मानते हैं कि आयकर में छूट और पर्यटन विकास से झारखंड को आर्थिक मजबूती मिलेगी. इसके साथ ही, स्टार्टअप्स के लिए नए फंड की स्थापना को एक क्रांतिकारी पहल करार दिया गया है, जो वित्तीय क्षेत्र में सुधार लाएगी. इस बजट के माध्यम से सरकार का उद्देश्य सभी वर्गों के विकास को प्रोत्साहित करना है.

रामचंद्र सहिस

मध्यम वर्ग को राहत देने वाला बजट – रामचंद्र सहिस

आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने केंद्रीय बजट को संतुलित और व्यापक बताया. उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग के परिवारों को आयकर में 12 लाख रुपये तक की छूट दिए जाने से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी. इस बजट से किसानों को भी सहूलियत मिलेगी, वहीं इलेक्ट्रिक बाजार को प्रोत्साहन मिलने की संभावना है. रोजगार और नौकरियों के नए अवसर खुलेंगे, जिससे देश का समग्र विकास होगा.

 

 

कन्हैया सिंह

पर्यटन विकास से झारखंड को प्रगति मिलेगी – कन्हैया सिंह

आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र में विकास से झारखंड को आर्थिक मजबूती मिलेगी. ऐतिहासिक धरोहरों और महत्वपूर्ण घटनाओं को संरक्षित करने से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. मुद्रा ऋण योजना से लोग स्वरोजगार से जुड़ रहे हैं और आगे और अधिक लोगों को फायदा मिलेगा. सरकार चिकित्सीय पर्यटन को भी बढ़ावा दे रही है, जिससे स्वास्थ्य क्षेत्र में भी नए अवसर सृजित होंगे.

 

अप्पू तिवारी

स्टार्टअप्स के लिए नया फंड क्रांतिकारी – अप्पू तिवारी

आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने केंद्रीय बजट 2025 की सराहना करते हुए कहा कि स्टार्टअप्स के लिए नए फंड की स्थापना एक क्रांतिकारी पहल है. इस बजट से वित्तीय क्षेत्र, बिजली, शहरी विकास और खनन जैसे क्षेत्रों में सुधार और विस्तार होगा. मौजूदा अनुदान के अतिरिक्त 10,000 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज स्टार्टअप्स को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा. उन्होंने इसे प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री की दूरदर्शी सोच का परिचायक बताया, जो देश को सतत प्रगति के पथ पर ले जाने का प्रयास कर रही है.

 

इसे भी पढ़ें:  jamshedpur : चुनाव को ध्यान में रख कर बनाया गया राहत देने वाला बजट – जम्मी भास्कर


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: श्रावण की अंतिम सोमवारी पर मनोज तिवारी देंगे संगीतमय प्रस्तुति, जिला प्रशासन भी आमंत्रित

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर आगामी 4 अगस्त को साकची गुरुद्वारा मैदान में आयोजित होने वाली भजन संध्या को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. हर…


Spread the love

Jamshedpur: जिले में स्तनपान सप्ताह शुरु, उपायुक्त की अपील – “माताओं को करें प्रेरित, शिशु को दें जीवन का पहला अमृत”

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  पूर्वी सिंहभूम जिले में 1 से 7 अगस्त तक ‘विश्व स्तनपान सप्ताह’ मनाया जा रहा है. इस अभियान का उद्देश्य नवजात शिशुओं को बेहतर पोषण, स्वास्थ्य और…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *