गुवा: टाटा स्टील फाउंडेशन नोआमुंडी की ओर से उत्क्रमित उच्च विद्यालय दोदारी में सोमवार को आत्मनिर्भर भारत विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में कई छात्रों ने हिस्सा लिया। परिणामस्वरूप रीना संडिल ने पहला, बुधराम अंगरिया ने दूसरा और जीतेन कुम्हार ने तीसरा स्थान हासिल किया।
टाटा स्टील फाउंडेशन नोआमुंडी के यूनिट हेड संदीप केसरवानी, क्षेत्रीय प्रबंधक ए.के. सोनी और शिक्षा विभाग से गुप्ता बिगोप परीड़ा ने विजेताओं को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इसे भी पढ़ें :
“सशक्त भारत के लिए सशक्त महिला जरूरी” – J.P. पांडेय