गुवा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत गुवा-मनोहरपुर मार्ग पर स्थित वन देवी मंदिर में इस साल दुर्गा पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। पूजा की शुरुआत 22 सितंबर को कलश स्थापना से होगी।
तैयारियों को लेकर सोमवार को बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता पंचायत वार्ड-3 के सदस्य सोमनाथ चम्पीया ने की। बैठक में वन देवी मंदिर पूजा समिति का गठन किया गया और कार्यक्रमों की रूपरेखा तय हुई।
1 अक्टूबर को नौ कन्या कुमारी पूजा, महाभोग वितरण और महिलाओं के लिए साड़ी वितरण कार्यक्रम होगा। पूजा का अनुष्ठान पंडित नागेंद्र पाठक और सहायक पुजारी नवी दत्त महापत्र करेंगे।
पूजनोत्सव को लेकर संरक्षक साधु चरण सिद्धू, अध्यक्ष गंगा सिद्धू, सचिव झरनी दास, कोषाध्यक्ष रेनू सिंह, उप-कोषाध्यक्ष विमला बोदरा समेत समिति के अन्य सदस्य—सोमाबारी सोय, रंजनी सिरका, अजय बोदरा, रमेश यादव और सीता देवी—तैयारियों में जुटे हुए हैं।
इसे भी पढ़ें :
Chaibasa: दोदारी विद्यालय में आत्मनिर्भर भारत विषय पर निबंध प्रतियोगिता, विजेताओं को मिला सम्मान