Chaibasa: मंत्री दीपक बिरुआ ने हेमंत सरकार की योजनाओं को बताया जनकल्याणकारी, कहा – भाजपा हो रही कमजोर

Spread the love

चाईबासा: सनसाइन होटल, डोबरोबासा में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) जिला समिति द्वारा आयोजित स्वागत एवं अभिनंदन समारोह में राज्य के मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि झारखंड में भाजपा की स्थिति दिनों-दिन कमजोर होती जा रही है. इसका प्रमुख कारण राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभाव और झामुमो के प्रति बढ़ता जनसमर्थन है.

मंत्री बिरुआ ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे राज्य सरकार की योजनाओं को गांव-गांव, व्यक्ति-व्यक्ति तक पहुँचाएं. उन्होंने कहा कि नवगठित जिला समिति में नए और पुराने दोनों कार्यकर्ताओं को समान अवसर मिलना चाहिए.

हेमंत सरकार में आया सकारात्मक परिवर्तन : निरल पूरती

विधायक निरल पूरती ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय बदलाव आया है. ‘मैय्या सम्मान योजना’ जैसी पहल से महिलाओं में सशक्तिकरण की नई लहर उत्पन्न हुई है.

कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ : जगत माझी

विधायक जगत माझी ने कहा कि झामुमो सरकार ने जिले में कृषि और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में कई योजनाएं चलाई हैं, जिनका लाभ जनता तक पहुँचाने की ज़िम्मेदारी कार्यकर्ताओं की है. उन्होंने कहा कि संगठन बिना कार्यकर्ता के कुछ नहीं है, इसलिए कार्यकर्ता को सर्वोपरि समझा जाना चाहिए.

झामुमो महाधिवेशन में 150 प्रतिनिधि होंगे शामिल : सोनाराम देवगम

जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम ने जानकारी दी कि आगामी झामुमो महाधिवेशन में जिले से 150 प्रतिनिधि भाग लेंगे. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि जिला समिति को जो दायित्व मिला है, उसका पालन करते हुए कार्यकर्ता जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे.

संगठन की एकजुटता और संकल्प का प्रदर्शन

सभा को आंदोलनकारी चिंतक एवं आयोग के सदस्य भुनेश्वर महतो ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में ज़िला परिषद अध्यक्षा लक्ष्मी सुरेन, सुभाष बनर्जी, मोनिका बोईपाई, दीपक प्रधान, राहुल आदित्य, विश्वनाथ बाड़ा, बुधराम लागुरी, विकास गुप्ता, इकबाल अहमद, मानाराम कूदादा, राजनारायण तुबिद, बामिया माझी, बंधना उरांव, मुन्ना सुंडी, प्रदीप लागुरी, सोंगा बिरुली, अकबर खान, जुडिया सिंकू, बबलू गोडसोरा, ताराकांत सीजूई, सागर महतो, गणेश बोदरा, दुर्गा चरण देवगम समेत सभी प्रखंड एवं नगर समिति के सदस्य उपस्थित थे.

सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम ने की. संचालन उपाध्यक्ष दीपक प्रधान ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव राहुल आदित्य ने प्रस्तुत किया.

 

इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: पर्व से पहले फुल एक्शन में गुवा पुलिस, फ्लैग मार्च से दिखाया सख्त रुख


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: उपायुक्त ने जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र का किया निरीक्षण

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने गुरुवार को व्यापक निरीक्षण किया. उन्होंने शहर की नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए साफ शब्दों में…


Spread the love

Jamshedpur: तुलसी भवन में साहित्यिक प्रतिभाओं का जलवा, माधुरी और नित्या को मिला पहला स्थान

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  तुलसी भवन में आयोजित तुलसी जयंती समारोह के तहत हुए निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. प्रतियोगिता में शहर के कई विद्यालयों…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *