
गुवा: शुक्रवार की सुबह किरीबुरू-बेसकैंप मार्ग पर एक दर्दनाक लेकिन संतोषजनक अंत वाली घटना घटी। सेल किरीबुरू द्वारा संचालित स्कूल बस, जो बच्चों को लेकर बेसकैंप से लौट रही थी, राजेश्वरी मंदिर के समीप चुना घाटी में अनियंत्रित हो गई। हादसे में चार छात्र मामूली रूप से घायल हुए।
प्रत्यदर्शियों और एक घायल बच्चे के पिता के अनुसार, बस अचानक सामने से आ रहे वाहन को बचाने की कोशिश में झटके से ब्रेक मारते हुए अनियंत्रित हो गई। आशंका है कि ब्रेक पाइप फट गया या ब्रेक फेल हो गया, जिससे बस ढलान पर पीछे की ओर सरकने लगी। हालांकि चालक ने साहस और सूझबूझ से बस को समय रहते रोक लिया।
बस के रुकते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद ग्रामीण और अभिभावक तत्परता से घटनास्थल पर पहुंचे। तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई और सभी घायलों को सेल अस्पताल किरीबुरू पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चों को हल्की खरोंचें और आघात पहुंचे हैं, लेकिन कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है।
यह हादसा एक बार फिर उस संकीर्ण और असुरक्षित मार्ग की दशा पर सवाल खड़े करता है, जो लंबे समय से हादसों का गवाह रहा है। खासकर चुना घाटी के आसपास का हिस्सा बेहद तंग और सिंगल लेन का है, जहां दो वाहन आमने-सामने से मुश्किल से निकलते हैं।
स्थानीय लोगों और परिजनों ने प्रशासन से अपील की है कि इस मार्ग पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और स्कूल बसों के नियमित तकनीकी परीक्षण को अनिवार्य बनाया जाए।
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: गुवा बाजार का सार्वजनिक शौचालय बना बीमारियों का अड्डा, JMM नेता ने लिखा पत्र