
गुवा: गुवा थाना क्षेत्र के रोवाम गांव में 29 जुलाई की रात एक मासूम बच्चा ज़हरीले सांप का शिकार हो गया. सात वर्षीय बिरसा कोड़ा, पिता रमेश कोड़ा, अपने घर के भीतर ज़मीन पर सो रहा था जब रात लगभग 10 बजे उसे सांप ने डस लिया.
परिजनों को घटना की जानकारी देर से मिली. काफी समय बीत जाने के बाद बिरसा को गंभीर हालत में गुवा अस्पताल, सेल लाया गया, जहां उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया. फिलहाल उसकी स्थिति बेहद नाजुक है और वह अचेत अवस्था में है. डॉक्टरों की टीम लगातार उसे बचाने की कोशिश कर रही है.
इस घटना से पूरे गांव में दुख और बेचैनी का माहौल है. लोग न सिर्फ बच्चे की हालत को लेकर चिंतित हैं, बल्कि गांव में मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली से भी आहत हैं. ग्रामीणों ने सर्पदंश जैसी आपात स्थिति में त्वरित उपचार व्यवस्था न होने पर नाराज़गी जताई है.
स्थानीय लोगों ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि गांवों में प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा और ज़हरीले जीव-जंतुओं से निपटने के लिए विशेष तैयारी की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं किसी और मासूम की जान न ले सकें.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : दुष्कर्म पीड़िता एवं परिवारजनों से विधायक पूर्णिमा साहू ने की मुलाकात, हर संभव मदद का दिया भरोसा