सरायकेला: प्रधानमंत्री खान क्षेत्र कल्याण योजना (PMKKKY) और जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास (DMFT) की 10वीं वर्षगांठ के मौके पर मंगलवार को राजनगर प्रखंड मुख्यालय में एक विशेष कार्यक्रम हुआ। इसमें प्रखंड के 10 स्कूलों से कक्षा 4 से 12 तक के करीब 100 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच चित्रकला, निबंध लेखन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता के बाद सभी प्रतिभागियों को बैग और जरूरी स्कूल सामग्री दी गई।
![]()
इस कार्यक्रम में जिला खनन पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी राजनगर मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को न सिर्फ पढ़ाई में बल्कि रचनात्मक गतिविधियों में भी आगे बढ़ने का मौका देते हैं।
इस आयोजन का मकसद बच्चों में रचनात्मकता, ज्ञान और प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ाना था। साथ ही, उन्हें DMFT जैसी योजनाओं के बारे में जागरूक करना भी इसका हिस्सा था। अधिकारियों ने निर्देश दिया कि भविष्य में भी स्कूलों में इस तरह की प्रतियोगिताएं नियमित रूप से कराई जाएं और बच्चों को समाज से जुड़ी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाए।
इसे भी पढ़ें :
Jharkhand: देवघर पहुंचे राज्यपाल, बाबा बैद्यनाथ धाम में की पूजा-अर्चना