जादूगोड़ा: सुंदरनगर थाना क्षेत्र के नीलडूंगरी चौक पर लगा हाई मास्क लाइट वर्षों से खराब पड़ा हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अंधेरे में दुर्घटनाओं और आपराधिक घटनाओं की आशंका को देखते हुए कांग्रेस नेता नारायण महाली ने क्षेत्र के विधायक और सांसद से तत्काल पहल करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्टी जनता के साथ मिलकर आंदोलन करेगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम के समय यहां सब्जी और ठेलों का बाजार लगता है, लेकिन लाइट खराब होने के कारण खरीदारों को सामान खरीदने में काफी दिक्कत होती है। ग्रामीण बृहस्पति कर्मकार ने बताया कि महीनों से लाइट खराब होने से महिलाएं, विद्यार्थी और राहगीर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
सुंदरनगर मंडल कांग्रेस के महामंत्री नारायण महाली ने कहा कि कई बार संबंधित विभाग और पदाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनता की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन ही विकल्प होगा।
इसे भी पढ़ें :