
मासिक लोक अदालत में 25 मामलों का निष्पादन
सरायकेला : व्यवहार न्यायालय,सरायकेला एवं अनुमंडलीय न्यायालय चांडिल में शनिवार को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस दौरान पारिवारिक विवाद एवं चेक बाउंस (एनआई एक्ट) से जुड़े मामलों का निष्पादन किया गया. कुल 25 मामले न्यायिक पदाधिकारियों के द्वारा निष्पादि किए गए. वादनों के निष्पादन से 2 लाख 46 हजार रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई. मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामाशंकर सिंह ने कहा कि पारिवारिक विवाद सुलझाने में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. ज्ञात हो कि इस स्पेशल लोक अदालत का प्री सीटिंग 17 फरवरी से 21 फरवरी तक चला जिसका समापन आज के लोक अदालत के साथ साथ किया गया.
इसे भी पढ़ें : Seraikela : झामुमो सरायकेला में पांच हजार लोगों को संगठन से जोड़ेगा, बैठक में लिया गया निर्णय