
गुवा: सेल अंतर्गत संचालित डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया के विद्यार्थियों ने डीएवी सीएमसी ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन कर न सिर्फ अपनी प्रतिभा का परिचय दिया बल्कि विद्यालय को भी गौरवान्वित किया।
विद्यालय के कक्षा 7वीं से 10वीं तक के कुल 42 छात्रों ने विज्ञान, गणित, अंग्रेज़ी एवं कंप्यूटर विषयों में ओलंपियाड में भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इन छात्रों को प्रार्थना सभा के दौरान सम्मानित किया गया, जहाँ प्राचार्य डॉ. शिव नारायण सिंह की अध्यक्षता में सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।
विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक संतोष कुमार पाठक के मार्गदर्शन में छात्रों ने कठिन तैयारी कर यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में छात्रों को प्रतियोगिताओं के माध्यम से आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। निरंतर मेहनत ही सफलता का एकमात्र मार्ग है।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. शिव नारायण सिंह ने कहा, “हर वर्ष की तरह इस बार भी ओलंपियाड में बच्चों का प्रदर्शन अत्यंत प्रशंसनीय रहा है। मेहनत की पराकाष्ठा पर पहुंचने के बाद ही जीवन में सफलता स्वयं कदम चूमती है।” उन्होंने बच्चों को सतत अभ्यास और आत्मविश्वास बनाए रखने का संदेश दिया।
सम्मान समारोह में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं में कर्ण सिंह आर्य, राकेश कुमार मिश्रा, मौसमी दास गुप्ता, समीर प्रधान, सुजीत कुमार, एस. के. पांडेय, ललित महतो, मोमिता मजूमदार, सुमित सेनापति, संजू कुमारी, जितेंद्र त्रिवेदी, किशोर झा, तनमोय चटर्जी, अभय सिन्हा, संदीप चक्रवर्ती, आशीष झा, देवाशीष बेहरा, नित्यानंद भक्त, सुखेन प्रसाद आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: अंचलों में रोज़ाना हो रही है जनसुनवाई, आज 47 में से 41 मामलों का हुआ समाधान