
गुवा: सेल-संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल, चिड़िया में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर बच्चों में खासा उत्साह है। स्कूली बच्चे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और परेड का लगातार रिहर्सल कर रहे हैं।
प्राचार्य डॉ. शिवनारायण सिंह की अध्यक्षता में शिक्षकों ने बच्चों की परेड रिहर्सल का निरीक्षण किया। इस बार परेड का मुख्य आकर्षण होगा बच्चों द्वारा बनाया गया सेल मोनोग्राम, जिसके रूप में वे सेल के पदाधिकारियों को सलामी देंगे।
समारोह के दिन सेल चिड़िया महाप्रबंधक रवि रंजन ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक, सेल पदाधिकारी और बच्चे कार्यक्रम की अगुवाई में मौजूद रहेंगे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: तीन दिन की शैक्षणिक यात्रा कर ISRO से लौटीं छात्राएं, कहा – अब बड़े सपनों की उड़ान भरेंगे