
देवघर: देवघर जिले के जसीडीह-मधुपुर रेलखंड पर स्थित शंकरपुर रेलवे स्टेशन अब पूरी तरह नए स्वरूप में नजर आएगा. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इस स्टेशन का कायाकल्प किया गया है, जिसकी लागत लगभग 15 करोड़ रुपये रही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को इस स्टेशन का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन की तैयारी को लेकर आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम चेतनानंद सिंह ने हाल ही में स्टेशन का निरीक्षण किया.
एम्स जाने वाले यात्रियों को होगी विशेष सुविधा
शंकरपुर स्टेशन देवघर एम्स का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है. इसे ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता दी गई है. एम्स जाने वाले रोगियों, डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के लिए यह स्टेशन अब प्रमुख ट्रांजिट पॉइंट बनेगा. आने वाले दिनों में कई ट्रेनों का स्टॉपेज यहां शुरू किया जाएगा. साथ ही लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव की भी योजना है.
अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हुआ शंकरपुर स्टेशन
स्टेशन पर अब आधुनिक टिकट काउंटर, वेटिंग हॉल, यात्री शेड, फुट ओवरब्रिज, लाइटेड साइनेज, अंडरपास, शौचालय, रैंप और नई स्टेशन बिल्डिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. प्लेटफॉर्म को भी सुविधायुक्त बनाया गया है. स्टेशन परिसर में पार्किंग की व्यवस्था के साथ ही भीतर और बाहर लाइटिंग की समुचित व्यवस्था की गई है.
हरियाली और स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान
शंकरपुर रेलवे स्टेशन को सुंदर, पर्यावरण के अनुकूल और हाइजेनिक बनाया गया है. स्वच्छता के सभी मानकों का पालन करते हुए इस स्टेशन को एक मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है. रेलवे नेटवर्क को भी आधुनिक और दक्ष बनाया गया है, ताकि यात्री सुविधाएं सतत बनी रहें.
इसे भी पढ़ें : Bahragora: पशु रोगों से सुरक्षा की ओर बहरागोड़ा का बड़ा कदम, 26 पंचायतों में तैनात हुए टीकारक