
देवघर: बंपास टाउन स्थित झुंझनूधाम परिसर के श्री राणी शक्ति दादी माताजी मंदिर में बुधवार से तृतीय वार्षिकोत्सव का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकालीन पूजा एवं आरती से हुई.
वार्षिकोत्सव के प्रथम दिन अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर 250 से अधिक श्रद्धालुओं के बीच फल, सत्तू और बेल का शरबत वितरित किया गया. शाम को भजन, आरती और सामूहिक प्रार्थना का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने श्रद्धा के साथ सहभागिता निभाई.
महिला शक्ति की उपस्थिति से भरा रहा आयोजन स्थल
मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष कमलेश तुलस्यान, सचिव जगदीश प्रसाद मुंदड़ा, पायल मित्तल, दुर्गा झुनझुनवाला, सरिता, आभा तोलासरिया, ऋतु झुनझुनवाला, पुष्पा ड्रोलिया, लक्ष्मी झुनझुनवाला, कुसुम डोकानिया, रेखा खेमानी, संतोष खोवाला, प्रमोद खोवाला, कैलाश अग्रवाल सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे.
आगे क्या-क्या आयोजन होंगे?
ट्रस्ट के सचिव जगदीश मुंदड़ा ने बताया कि 1 मई को संगीतमय मेंहदी उत्सव आयोजित किया जाएगा, जिसमें राजस्थानी पारंपरिक मेंहदी गीतों और भजनों की प्रस्तुति होगी. 2 मई को प्रातः पूजन, आरती, जात, धोक एवं मंगल पाठ का आयोजन होगा. चिरकुंडा की नीतू अग्रवाल संगीतमय मंगल पाठ का वाचन करेंगी. आरती के उपरांत रात्रि में वार्षिकोत्सव का समापन होगा.
जानिए मंदिर की स्थापना से जुड़ा इतिहास
इस मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा और उद्घाटन वर्ष 2022 में वैशाख शुक्ल पंचमी के दिन हुआ था. स्थापना के बाद से ट्रस्ट द्वारा आध्यात्मिक जागरण, वैदिक अनुष्ठान और जनकल्याण से जुड़े विविध कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं.
मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित प्रेरक सेवाएँ
नारी स्वावलंबन हेतु नि:शुल्क सिलाई एवं मेंहदी प्रशिक्षण
देवघर कोर्ट परिसर में शीतल जल आपूर्ति के लिए मशीन की स्थापना
हर शनिवार को जनमासन में खिचड़ी वितरण
ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को कंबल एवं ऊनी वस्त्र वितरित
प्रस्तावित योजनाओं में नि:शुल्क संगीत एवं योग प्रशिक्षण, संस्कारशाला जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें :Deoghar: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के आधार सीडिंग कैंप को लेकर जागरूकता अभियान तेज