
सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिला समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में आज उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस जनसुनवाई में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए दर्जनों नागरिकों ने व्यक्तिगत एवं सामुदायिक समस्याओं को लेकर आवेदन प्रस्तुत किए।
जनता दरबार में आए आवेदनों में मुख्य रूप से भूमि विवाद, नामांतरण, रकबा सुधार, मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना से संबंधित समस्याएँ, तथा म्यूटेशन संबंधी मामलों पर विस्तृत चर्चा की गई। कई मामलों का समाधान मौके पर ही किया गया, जबकि शेष आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजते हुए शीघ्र निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
इसे भी पढ़ें : Bahubali The Epic: बाहुबली की दसवीं वर्षगांठ पर मेकर्स का भव्य तोहफा, दुबारा रिलीज़ होगी ब्लॉकबस्टर फिल्म
इस बार जनता दरबार में जिन प्रमुख विषयों ने ध्यान खींचा, उनमें शामिल थे:
- अमलगाम स्टील एंड पावर लिमिटेड द्वारा रैयती भूमि के बदले नौकरी का वादा कर दस्तावेज लेने के बावजूद नियुक्ति नहीं देना।
- कुचाई प्रखंड के जर्जर पुस्तकालय भवन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था और पुस्तकों की उपलब्धता की मांग।
- सलूडीह आंगनबाड़ी केंद्र (इचागढ़) की सेविका को नियुक्ति पत्र देने संबंधी उच्च न्यायालय के आदेश का पालन।
- धुधाडीह बस्ती, इचागढ़ में सेविका चयन में अनियमितता की शिकायत।
उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि प्रत्येक मामले की त्वरित और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाए तथा समयबद्ध कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जनता दरबार केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि आम जनता के साथ संवाद का सशक्त माध्यम है, जिसके जरिये शासन को जमीनी सच्चाई का आभास होता है।
इसे भी पढ़ें : Saraikela: सरायकेला में विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता रथ को दिखायी गई हरी झंडी, गांव-गांव पहुंचेगा संदेश