
धनबाद : खेलकूद से मनुष्य के जीवन में शक्ति का संचार होता है। जीवन में ताजगी और स्फूर्ति मिलती है। खेल द्वारा हमें स्वयं को चुस्त दुरुस्त रखने में मदद मिलती है, जिससे हम अपने दायित्वों का निर्वहन सक्रियता पूर्वक कर पाते हैं, उक्त बातें हैं मध्य विद्यालय एगार्कुर के प्रभारी प्रमोद कुमार झा ने राज्य परियोजना के आदेशानुसार मध्य विद्यालय एगार्कुर, में गुरुवार को कक्षा एक से पंचम के विद्यार्थियों के लिए खेल महोत्सव कार्यक्रम में कहीं।
खेल समग्र व्यक्तित्व विकास में योगदान करता है
झा ने कहा की खेल और गतिविधियां शारीरिक तंदुरुस्ती टीमवर्क और अनुशासन को प्रोत्साहित करने में मदद करती है । खेल गतिविधियों की मदद से, महत्वपूर्ण जीवन कौशल विकसित कर सकते हैं । जो उनके समग्र व्यक्तित्व विकास में योगदान करते हैं । उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं खेल के प्रति जागरुकता लाने के लिए विद्यालय स्तर पर तीन पैर रेस, रस्सी कूद, गोली चम्मच रेस, बैलून रेस, बोरा रेस, बिस्किट रेस, मेंढक रेस, 30 मीटर दौड़ जैसे अन्य खेलों का आयोजन किया गया। है कार्यक्रम में नितिन रजवार, वर्षा बाउरी, मनीषा कोडा, बेबी कुमारी, आशीष बाउरी, पूर्णिमा बाउरी, करण बाउरी, मानव बाउरी, देवेंद्र कुमार, इशिता कुमारी, पिया कोरा, पियूष कोरा, श्रीकांत कोरा, इशू दास आदि बच्चे सम्मिलित हुए . मौके पर विद्यालय के शिक्षक विदन मंडल, ज्योति कुमारी, कुमारी सोना दास, योगेंद्र प्रसाद, प्रमोद कुमार झा आदि उपस्थित थे ।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: 23 मार्च को माँ भारती के जयघोष से गूंजेगा जमशेदपुर, होगा यह ऐतिहासिक आयोजन – देखें Video