
धनबाद: मैथन स्थित रांची कॉलोनी में मंगलवार को चौबीस कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की विधिवत शुरुआत मंगल कलश शोभायात्रा के साथ हुई. इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और पूरे क्षेत्र में धार्मिक उल्लास का माहौल था.
कलश शोभायात्रा और नगर भ्रमण
सुबह होते ही श्रद्धालु रांची कॉलोनी के गायत्री प्रज्ञा मंडल के प्रांगण में एकत्रित हुए. महिलाएं मंगल कलश और गुरुदेव बांग्यमय लेकर नगर भ्रमण के लिए निकलीं. गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़ों की धुनों के बीच श्रद्धालु गायत्री मंत्र ‘ॐ भूर्भुव: स्व:’ का जाप करते हुए मैथन गोग़ना छठ घाट पहुंचे. वहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पवित्र जल भरकर वे वापस रांची कॉलोनी यज्ञ स्थल पहुंचे.
पूर्ण व्यवस्थाओं के साथ आयोजन
पूरे रास्ते में श्रद्धालुओं के लिए पेयजल और शरबत की व्यवस्था की गई थी. आयोजन के दौरान प्रसाद का वितरण भी किया गया. यह आयोजन मैथन में पहला चौबीस कुण्डीय गायत्री महायज्ञ था, इससे पहले यहां इस तरह का आयोजन नहीं हुआ था. महायज्ञ 28 फरवरी तक चलेगा, जिसमें प्रत्येक दिन अलग-अलग धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
आने वाले कार्यक्रम
26 फरवरी को प्रातः हवन और संध्या प्रवचन आयोजित किए जाएंगे. 27 फरवरी को गायत्री महायज्ञ, हवन, दीक्षा और अन्य संस्कारों के साथ भव्य दीप यज्ञ का आयोजन होगा. 28 फरवरी को महायज्ञ की पूर्णाहुति समापन समारोह होगा, जिसमें शांतिकुंज हरिद्वारा से आई टोली की विदाई और भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा.
उपस्थित गणमान्य लोग
इस कार्यक्रम में गायत्री परिवार के कई प्रमुख सदस्य और श्रद्धालु उपस्थित थे, जिनमें विभूति शरण सिंह, अशोक कुमार पाठक, अक्षय कुमार राम, संजय शर्मा, पिंटू साव, सतीश साह, मनोज साह, लक्ष्मण सिंह, मनोज वर्मा, रामअवतार शास्त्री, वैद्यनाथ राय, सुदेश सिंह, अजीत कुमार, कृष्ण मुरारी सिंह, ऊषा कुमारी पाण्डे, स्वाती पांडे, प्रत्यूष पांडे, ऋतु कुमारी, अनिता पाठक समेत सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : MAHA SHIVRATRI 2025: बहरागोड़ा के सभी शिव मंदिरों में पूजा और व्यवस्था को लेकर तैयारियां पूरी, सुबह 5 बजे खोल दिए जाएंगे मंदिर के पट