जमशेदपुर: परसुडीह मंडल कांग्रेस कमिटी के अंतर्गत सलगाझरी गांव में रविवार को संगठन सृजन अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहन सरदार ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रखंड अध्यक्ष आशीष ठाकुर, मंडल पर्यवेक्षक सुरज मुंडा, तथा मंडल अध्यक्ष नारायण डे मंच पर मौजूद थे।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नई ऊर्जा और तेवर के साथ कार्य कर रही है। संगठन सृजन अभियान के तहत मंडल व पंचायत स्तर पर कमिटियों का गठन कर उन्हें सशक्त बनाना प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य है कि नए लोगों को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ा जाए और हर क्षेत्र में एक सक्रिय संगठनात्मक ढांचा तैयार हो।
बैठक के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बिजली, जलापूर्ति, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी समस्याओं को सामने रखा। इन जनसमस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जिलाध्यक्ष दौरे पर निकल पड़े और गांव के विभिन्न हिस्सों का स्वयं निरीक्षण किया।
जिलाध्यक्ष दुबे ने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी जनहित से जुड़े मुद्दों पर आवाज उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख समस्याओं को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों से भेंट कर ज्ञापन सौंपा जाएगा, ताकि जल्द समाधान सुनिश्चित हो।
इसे भी पढ़ें : Potka: भाजपा नेता अनमोल वर्मा ने परिवार संग सुनी प्रधानमंत्री मोदी की ‘मन की बात’