
बड़ी संख्या में पुलिस वालों की तैनाती घटनास्थल पर की गई.
ब्रेकिंग न्यूज रामगढ़ : जिले के कुजू थाना क्षेत्र के मुरपा में चरही पुलिस ने एक अपराधी का एनकाउंटर किया है. चरही थाना प्रभारी गौतम कुमार और मुकेश कुमार ने यह एनकाउंटर किया है. घटना के बाद रामगढ़ एसपी, हजारीबाग एसपी, हेडक्वॉर्टर डीएसपी, एसडीपीओ के साथ-साथ कई थानों के प्रभारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है. मिली जानकारी के अनुसार चरही थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि मोस्ट वांटेड कुख्यात अपराधी राहुल तूरी उर्फ आकाश तुरी अपने साथी के साथ मुरपा क्षेत्र में बाइक से किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा हुआ है. इसी सूचना पर पीछा करते हुए चरही थाना प्रभारी, अपने साथ एक सब इंस्पेक्टर के साथ मुरपा के घने जंगल वाले क्षेत्र में पहुंचे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर में अवैध खनिज परिवहन पर प्रशासन सख्त, कई वाहन जब्त
फायरिंग में राहुल तुरी को गोली लगी
इस दौरान राहुल पहले तो भागने लगा और भागने के दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जान बचाने के लिए चरही थाना प्रभारी गौतम और सब इंस्पेक्टर मुकेश ने दूसरी ओर से फायरिंग की और इस फायरिंग में राहुल तुरी को गोली लगी और उसका साथी पुलिस की गिरफ्त में आ गया. जब पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि राहुल तुरी का शरीर पूरी तरह से स्थिर पड़ गया है, जिसके बाद पूरे घटनाक्रम की जानकारी हजारीबाग पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ पुलिस अधीक्षक को दी गई. घटनास्थल पर रामगढ़ पुलिस अधीक्षक और हजारीबाग पुलिस अधीक्षक पहुंच गए हैं. बड़ी संख्या में पुलिस वालों की तैनाती घटनास्थल पर की गई है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने की बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना