
जमशेदपुर: होली से पहले पुलिस और आबकारी विभाग ने जुगसलाई के गौशाला नाला रोड स्थित एक मकान में चल रही अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई में नकली शराब की एक बड़ी खेप बरामद की गई, जो महंगे ब्रांड के नाम से पैक की जा रही थी और बाजार में बेची जा रही थी.
नकली शराब का उत्पादन और बिक्री
सूत्रों के मुताबिक, इस फैक्ट्री में नकली शराब तैयार की जाती थी, जिसे प्रमुख शराब ब्रांड्स के नाम से पैक कर दुकानों में सप्लाई किया जाता था. यह शराब क्षेत्रीय बाजार में बेची जा रही थी और इसके बारे में कोई कानूनी जानकारी नहीं थी. पुलिस और आबकारी विभाग को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर संयुक्त छापेमारी की गई.
मकान और आरोपित का खुलासा
यह अवैध शराब फैक्ट्री जुगसलाई स्थित राजेश आहूजा के मकान में चल रही थी. पुलिस और आबकारी विभाग ने यहां से भारी मात्रा में नकली शराब बरामद की, जिसकी बाजार में कीमत 50 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है, और आरोपित की तलाश जारी है.
यह मामला एक गंभीर घटना को उजागर करता है, जहां अवैध शराब के कारोबार ने समाज की सुरक्षा और स्वास्थ्य को खतरे में डाल रखा है. इस भंडाफोड़ ने यह सवाल उठाया है कि इस तरह के कारनामों से समाज में कितनी नासमझी और नुकसान हो सकता है.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: माओवादियों के खिलाफ चाईबासा में चला संयुक्त अभियान, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद