
जमशेदपुर : साकची के करीम सिटी कॉलेज के ‘इनोवेशन सेल’ एवं ‘द इंडो डैनिश टूल रूम’ जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन हुआ . जो पिछले 18 मार्च को प्रारंभ होकर आज 22 मार्च 2025 तक चलकर आज समाप्त हुआ. इसके तहत संपन्न होने वाले प्रोग्रामों में दो तरह के कोर्स थे; पहला “फाइनेंशियल मैनेजमेंट” जो कि वाणिज्य के विद्यार्थियों के लिए था और दूसरा “लीडरशिप, टीमवर्क एंड कम्युनिकेशन स्किल”, यह कोर्स मास कम्युनिकेशन विभाग के विद्यार्थियों के लिए निश्चित था. दोनों कोर्सेज में 30-30 छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिन्होंने सफलतापूर्वक कोर्स पूरा किया। यह दोनों कोर्सेज स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों के लिए चलाए जा रहे हैं।
कार्यक्रम के सफल समापन पर बधाई
इन कोर्सेज को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में आरपी सिंह, डॉ. जकी अख्तर, निलय मित्तर, डॉ. उधम सिंह, डॉ. रश्मि अख्तर. डॉ आफताब आलम, डॉ. जाहिद परवेज, राजेश राय, रश्मि कुमारी, रूपा सरदार, राजेश राय एवं डॉ फंजिया तबस्सुम इत्यादि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रमों के कन्वीनर डॉ. जी विजयलक्ष्मी तथा डॉ. नेहा तिवारी थीं। आज समापन के अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने विद्यार्थियों तथा सभी विभागों को इस कार्यक्रम के सफल समापन पर बधाई दी और यह आश्वासन दिलाया के भविष्य में भी हम ऐसे प्रोग्राम आयोजित करते रहेंगे जिससे हमारे विद्यार्थियों को लाभ पहुंचे.
इसे भई पढ़ें :Chirkunda : धूमधाम से की गई मां शीतला देवी की पूजा, हजारों की तादाद में जुटे श्रद्धालु