
बहरागोड़ा: झारखंड आंदोलन के महानायक और पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर बहरागोड़ा स्थित टीपीएस डीएवी विद्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर में उनके चित्र पर प्राचार्य मुकेश कुमार, शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थियों ने पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
प्राचार्य मुकेश कुमार ने शिबू सोरेन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन आदिवासी समाज और गरीबों की भलाई के लिए समर्पित किया। महाजनी प्रथा को खत्म करने की दिशा में उनका योगदान ऐतिहासिक रहा। उन्होंने जल, जंगल और जमीन के हक की लड़ाई को जनआंदोलन का रूप दिया और झारखंड को देश-विदेश में अलग पहचान दिलाई।