
नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर सामने आया है. IGI एविएशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ और लोडर के कुल 1446 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 जुलाई 2025 से आरंभ हो चुकी है. इच्छुक अभ्यर्थी igiaviationdelhi.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
कितने पद, किसके लिए?
एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ : 1017 पद
लोडर (केवल पुरुषों के लिए) : 429 पद
उम्मीदवार अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार संबंधित पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. यदि कोई अभ्यर्थी दोनों पदों के लिए पात्र है, तो वह दोनों पदों के लिए आवेदन कर सकता है. ध्यान रहे, दोनों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग देना होगा.
योग्यता क्या होनी चाहिए?
ग्राउंड स्टाफ के लिए न्यूनतम 12वीं पास होना अनिवार्य है. ग्रेजुएट या डिप्लोमा होल्डर्स भी आवेदन कर सकते हैं.
लोडर पद के लिए न्यूनतम 10वीं पास या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. यह पद केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है.
आयु सीमा
ग्राउंड स्टाफ : 18 से 30 वर्ष
लोडर पद : 20 से 40 वर्ष
फ्रेशर्स के लिए भी सुनहरा मौका
इस भर्ती में फ्रेशर्स को भी आवेदन का अवसर दिया गया है. जिनके पास ITI प्रमाणपत्र है, वे भी ग्राउंड स्टाफ पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. किसी प्रकार का विमानन या एयरलाइन से संबंधित डिप्लोमा अनिवार्य नहीं है.
वेतनमान और सुविधाएँ
ग्राउंड स्टाफ : ₹25,000 से ₹35,000 प्रतिमाह
लोडर : ₹15,000 से ₹25,000 प्रतिमाह
वेतन की राशि कार्य अनुभव, पोस्टिंग लोकेशन और कंपनी की नीति के अनुसार तय होगी.
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों की प्रारंभिक जांच की जाएगी.
ग्राउंड स्टाफ पद के लिए सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए कंपनी के कार्यालय बुलाया जाएगा.
लोडर पद के लिए केवल लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा, इसमें कोई साक्षात्कार नहीं होगा.
इसे भी पढ़ें : C-DAC का बड़ा मौका, इंजीनियरों और IT प्रोफेशनलों के लिए सुनहरा अवसर – सालाना सैलरी 42 लाख तक!