
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के विभिन्न गांवों में जंगली हाथियों का उत्पात बदस्तूर जारी है। अनाज की तलाश में हाथी घर-घर घूम रहे हैं और घरों को तोड़ रहे हैं। हाथियों के दल से बिछड़े एक हाथी ने तो गांवों में भारी उत्पात मचा रखा है। जानकारी के मुताबिक उक्त हाथी ने विगत रात्रि करीब दो बजे लोधाशोली में तीन घरों को तोड़ दिया। खाड़बाधा गांव में पानो गोप नामक महिला के घर को तोड़ दिया। संयोग था कि घर में कोई नहीं था। परिवार के सदस्य विवाह समारोह में गये थे। इसके बाद या हाथी लोधाशोली में देबू गोप के घर को भी तोड़ा।
बड़ी मुश्किल से हाथी को खदेड़ा
इसके बाद हाथी ने लोधाशोली में दुबराज गोप के घर की खिड़की तोड़कर घर में रखा एक बोरा धान खाया। ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से हाथी को खदेड़ा। सूचना पाकर बुधवार की सुबह वनरक्षी भादू राम सोरेन पहुंचे और तीनों प्रभावितों को विभाग से मुआवजा के लिए फार्म उपलब्ध कराया। इधर, चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 स्थित एफसीआई के गोदाम परिसर में एक हाथी घुस आया। हाथी ने अनाज खाने के लिए गोदाम का शटर तोड़ दिया। यहां उपद्रव मचाने के बाद हाथी हवाई पट्टी क्षेत्र में चला गया।