मकर संक्रांति के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को लेकर हल्दीपोखर ओपी में विधायक संजीव सरदार की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

Spread the love

 

हल्दीपोखर मे शनिवार को सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक भारी वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा, वहीं पॉकेटमारों पर रहेगी विशेष नजर

 

पोटका : मकर संक्रांति को देखते हुये यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के उद्देश्य से पोटका के विधायक संजीव सरदार की अध्यक्षता मे शुक्रवार शाम को कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर ओपी मे स्थानीय प्रशासन के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक मे पोटका के सीओ निकिता बाला, बीडीओ अरूण कुमार मुंडा समेत अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे. यहां मकर संक्रांति को देखते हुये स्थानीय यातायात व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा किया गया.

इसे भी पढ़ेः नीमडीह के सिरका में जयपाल सिंह मुंडा का 121 वां जयंती आयोजित

मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि मकर संक्राति को लेकर प्रखंड के सभी हाट-बाजार मे काफी भीड़ भाड़ रहेगा. शनिवार को लगनेवाला हल्दीपोखर का सप्ताहिक हाट मे अत्यधिक भीड़ रहेगा. ऐसी स्थिति मे यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करना एक बड़ी चुनौती है, साथ ही साथ हाट मे पोकेटमार-चोरी जैसी घटना नहीं घटे, इसका भी पुरा ध्यान रखना पुलिस का काम है. हाट मे पहुंचनेवाले खरीद बिक्री करनेवालो को किसी तरह की असुविधा नहीं हो, जिसे ध्यान मे रखते हुये सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक हल्दीपोखर हाट मे बड़े वाहनों को प्रवेश वर्जीत रखे, जिसके लिये हाट से कम से कम दो किमी दूरी पर सभी मुख्य मार्गों मे पुलिस बल के साथ वाहनों को रोककर पड़ाव करायें, जिसे रात दस बजे के बाद ही पार करायें. इसके साथ ही यात्री वाहन एवं छोटे वाहनों के प्रवेश के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसका भी पुरा ध्यान रखे. पोकेटमार-छोटी मोटी चोरी की घटना नहीं है, जिसके लिये पुलिस बल को पुरा बाजार मे गश्ती कराए. इसके साथ ही पोटका एवं कोवाली थाना क्षेत्र मे लगनेवाले सप्ताहिक हाटों पर भी ध्यान दें. इस अवसर पर कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान, पोटका थाना प्रभारी रवि होनहागा, हल्दीपोखर के उपमुखिया ओम प्रकाश गुप्ता, स्थानीय बबलू चौधरी, जिकरुल होदा, अब्दुल रहमान, ग्राम प्रधान मो असलम, मो जमाल आदि उपस्थित थे.


Spread the love

Related Posts

Potka: ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया, गांव में घूम रहा फर्जी प्रधान

Spread the love

Spread the loveपोटका:  ग्वालकाटा पंचायत अंतर्गत मोहनाडीह गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को पोटका अंचल कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि दुबई टुडू नामक व्यक्ति फर्जी…


Spread the love

Jharkhand: मानहानि केस में उलझे Rahul Gandhi, कल कोर्ट ने दिया पेशी का आखिरी मौका

Spread the love

Spread the loveचाईबासा:  कांग्रेस नेता और संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को 6 अगस्त को चाईबासा स्थित एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होना होगा। यह आदेश…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *