
देवघर: देवघर जिला इंटक के जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा, झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार, देवघर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सह जिला इंटक के कार्यकारिणी की सदस्य प्रमिला देवी, देवघर नगर इंटक के नगर अध्यक्ष आनंद कुमार राय, देवघर जिला इंटक की महासचिव बबली सिंह एवं इंटक के जिला सचिव सह कार्यालय प्रभारी अभिषेक सिंह ने देवघर सदर अस्पताल जाकर पुनासी डैम हादसे में घायल हुए मजदूरों से मुलाकात की। इस दौरान घायल मजदूरों ने कहा कि निर्माण परियोजनाओं में मजदूरों की सुरक्षा को नजरअंदाज किया जा रहा है।
मजदूरों को सेफ्टी किट उपलब्ध कराया जाए
ठेकेदार और संवेदक केवल अपने काम को पूरा कराने पर ध्यान देते हैं। निर्माण स्थल पर हम मजदूरों को ना तो हेलमेट दिया गया था न दास्ताने और और न ही सुरक्षा जूते। झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार एवं देवघर जिला इंटक के जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा ने कहा कि पुनासी डैम निर्माण स्थल पर मजदूरों से काम कराने के लिए मजदूरों को सेफ्टी किट उपलब्ध कराया जाए, ताकि उनके साथ किसी तरह का हादसा न होने पाए। साथ ही सभी घायल मजदूरों को अविलंब 50 हजार की आर्थिक सहायता दी जाए।
इसे भी पढ़ें : Gamharia: श्रीडुंगरी काली मंदिर व हरि मंदिर से दानपेटी तोड़ हजारों की चोरी