
पोटका : सरमदा के चचरा टोला में पिछले 6 माह से चापाकल एवं जल मीनार खराब पड़े हैं। जिसके कारण एक दर्जन परिवार पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं। वही चापाकल एवं जल मीनार की मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जलमीनार के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया । गांव में एक चापाकल हैं उसी में लगा है जलमीनार मगर जल मीनार का पैनल बोर्ड चोरी हो गया । इसके बाद कई जगह लोगों ने लिखित शिकायत की इसके बाद भी पैनल बोर्ड नहीं लगाया गया ।
चापाकल की मरम्मत जल्द कराये
साथ ही चापाकल से पूरे गांव के लोग पानी लेते थे। मगर चापाकल खराब हो जाने से लोग काफी परेशान हैं। गांव के पूजा सरदार,नवीन सरदार एवं कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आनंद दास ने कहा कि गांव के लोगों को पेयजल को लेकर विकट समस्या है। लोग कई बार आवेदन दे चुके हैं इसके बाद भी चापाकल का मरम्मत नहीं हो पाया, उन्होंने कहा कि दूसरे के यहां से लोग पानी लेकर आते हैं आखिर कब तक लोग निजी चापाकल से लोगों को पानी देंगे । तालाब के पानी से भी काम चलाते हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द चापाकल की मरम्मत होनी चाहिए जिससे उन्हें गर्मी से राहत मिल सके।